मध्य प्रदेशः महिला एसआई के शादी प्रस्ताव में फंसा इनामी बदमाश, पहुंचा हवालात

मध्य प्रदेश में पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए हनी ट्रैप का सहारा लिया. राज्य के छतरपुर जिले की पुलिस ने बदमाश को अपनी महिला अधिकारी की जाल में फंसा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम में महिला पुलिस अधिकारी इनामी बदमाश की प्रेमिका बनी थी.


 


घटना छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस ने इनामी बदमाश को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया. गरौली चौकी प्रभारी ने हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी के साथ मिलकर योजना को अंजाम दिया.